CHANDAULI NEWS: सदर कोतवाली के केशवपुर लाला गांव स्थित गोल्डन फ्यूचर एकेडमी कॉलेज के छात्र की वाहन के धक्के से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रमीण और परिजन आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन और वार्डन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस उन्हें समझाने में जुटी रही।
सेवखर कला गांव निवासी राजेश शर्मा का 8 वर्षीय पुत्र युवराज स्कूल में कक्षा 2 का छात्र था। बुधवार की सुबह स्कूल के वार्डन बच्चों को सड़क पर टहला रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने युवराज को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे स्कूल पहुंचाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। परिजनों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। ग्रामीण स्कूल प्रबंधन और वार्डन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शव लेने की कोशिश कर रही थी। हालांकि ग्रामीण वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।