CHANDAULI NEWS : मुगलसराय विधानसभा के ग्राम सभा गोरारी सोनबरसा कोनिया चंद्रप्रभा नदी पर 2 करोड़ 58 लाख 30 की लागत से लघु सेतु पुल का लोकार्पण मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने स्थानीय जनता से करवाया ।
इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि आजादी के बाद आज पहली बार चंद्रप्रभा नदी पर 20 से 25 गांव के जनता को आने-जाने वालों के लिए 2 करोड़ 58 लाख की लागत से बने लघु सेतु का लोकार्पण किया । जिसका साक्षी क्षेत्र की हजारों देव तुल्य जनता रही ।
विधायक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने यह उद्घोष किया था कि मेरी सरकार में जिस कार्य का शिलान्यास होगा। उसी कार्यकाल में इसका लोकार्पण भी होगा । आज मुझे गर्व है कि मैने लघु सेतु का लोकार्पण कर प्रधानमंत्री जी के उस सपने को साकार किया है। मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधानगण शुभम सिंह,शेषमणि सिंह, सूरज सिंह , पवन सिंह, सुभाष मौर्य, विनोद सिंह, नन्हे सिंह, आजाद सिंह, बसंतू निषाद, श्याम लाल निषाद, बच्चू चौहान, विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया सहित आस पास गांव के हजारों की जनसंख्या में जनता की उपस्थिति रही। सभा का कुशल संचालन भाजपा के पश्चिमी मंडल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सोनकर ने किया।