https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Saturday, April 19, 2025
HomeChandauli Newsधानापुर में दिव्यांग बच्चों के लिए 5 बीघे में होगा इंटर कालेज...

धानापुर में दिव्यांग बच्चों के लिए 5 बीघे में होगा इंटर कालेज का निर्माण, विभाग ने भवन निर्माण के लिए भेजा 25 करोड़ का प्रस्ताव

CHANDAULI NEWS: दिव्यांग बच्चों को बेहतर और गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए सकलडीहा तहसील के धानापुर में इंटर कालेज का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए करीब पांच बीघे जमीन मिल गई है। इसके लिए जिला दिव्यांग विभाग लंबे समय भूमि की तलाश कर रहा था। जमीन मिलने के बाद विभाग ने भवन निर्माण के लिए 25 करोड़ का प्रस्ताव भी जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को बनाकर भेज दिया गया है। धन मिलते ही नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

बताया जा रहा है कि इस विद्यालय में दिव्यांगजन बच्चों को कक्षा 6 से लेकर 12 तक शिक्षा के साथ हास्टल की सुविधा मिलेगी। इसमें सामान्य बच्चों को भी रखा जाएगा ताकि उनके साथ रहने पर दिव्यांग बच्चों का मानसिक स्तर में सुधार होगा। जिलाधकारी निखिल टी फूंडे के निर्देश पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने राजस्व विभाग ने जमीन की तलाश कर उसे इंटर कालेज के लिए चिहिनत करा दिया है। धानापुर में दिव्यांग बच्चों को इंटर तक निःशुल्क पठन पाठन के साथ हास्टल की सुविधा दिलाने की पहल सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की ओर से की गई थी।

इस क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने राजस्व विभाग से करीब पांच बीघा (1.223 हेक्टर) भूमि निर्धारित करा दी है। इसके साथ ही जिलाधिकारी की ओर से अनुमोदन के बाद इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके बाद जिला दिव्यांग विभाग ने 25 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। इसके बनने से कक्षा 6 से लेकर 12 तक के सौ दिव्यांग बच्चों को पढ़ने से लेकर हास्टल की सुविधा मिलेगी।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकराण अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि भूमि अधिग्रहण हो गया है। शासन से धन मिलते ही इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

इस सम्बंध में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बताया कि धानापुर में नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय के बनने से जिले के समस्त दिव्यांग बच्चों को पढ़ने से लेकर हास्टल की सुविधा मिलेगी। इससे इन बच्चों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा। पढ़ लिखकर आर्थिक रूप से समृद्ध और सशक्त बनेंगे।

इस सम्बंध में जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक का कहना है कि जिले में दिव्यांग जनों के लिए इंटर तक की। शिक्षा दिलाने के नवीन समेकित विशेष विद्यालय का नमिर्माण के लिए घानापुर में जमीन चिह्नित कर ली गई है। निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भी बनाकर भेज दिया गया है। वहां से धनराशि मिलते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,820SubscribersSubscribe

Must Read

Related News