CHANDAULI NEWS: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बद से बदतर होता जा रहा है। अब तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी चिकित्सा अधिकारी क्या कोई भी चिकित्सा की स्टाफ रहने की जरूरत नहीं उठा रहा है। इसी चक्कर में गंभीर रूप से घायल या किसी आपस में दुर्घटना के शिकार बच्चों के साथ-साथ बड़ों की जान चली जाती है।
आज कुछ ऐसा ही नमूना तब देखने को मिला जब बरहनी विकासखंड के रेवसां गांव में रहने वाले नारायण बिंद की 4 वर्षीय लड़की गौरी कुएं में गिर गई। घर के लोग आनन फानन में जब उसे कुएं से निकाल कर बरहनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए तो वहां पर कोई भी चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित नहीं था। इसके बाद मौके पर मौजूद सपा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने तत्काल वहीं से चंदौली जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाई के राय को फोन मिलाया और वहां की बदहाली की जानकारी दी।
साथ ही साथ जब वहां से कोई भी चिकित्सक न मिलने पर बच्ची को लेकर एक प्राइवेट सत्यम हॉस्पिटल में गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच के बाद उसे तत्काल मृत घोषित कर दिया।
सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने कहा है कि इस पूरे मामले की उन्होंने सीएमओ को जानकारी दी है और कहा है कि अगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वहां के प्रभारी समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं तो मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया जाएगा और यहां की चिकित्सा की व्यवस्था की पोल खोली जाएगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी कभी भी समय से नहीं आते हैं और ना ही वहां पर रात्रि में रुकते हैं। ऐसे ही स्थिति में उनका स्टाफ भी मनमानी करता है। यह बात जिले के आला अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी पता है, लेकिन उनके खिलाफ उनकी ऊंची पहुंचकर चलते कोई कार्यवाही नहीं होती।