CHANDAULI NEWS: तहसील नौगढ़ में सोनभद्र की सीमा से सटे उदितपुर सुर्रा गांव के पास जंगल में बेर खाने निकले तीन मासूम बच्चे रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि रविवार को भैरवा गांधी बहुआर सोनभद्र निवासी प्रेम कुमार बियार के तीन बच्चे—प्रतीक (13 साल), प्रतिमा (9 साल) और प्रीतम (6 साल)—बेर खाने के लिए निकले थे। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। इसके बाद पहले तो परिजनों ने सोचा कि बच्चे खेल में लगे होंगे, लेकिन जब रात घिरने लगी और कोई सुराग नहीं मिला, तो चिंता बढ़ गई। रात भर गांववालों ने जंगलों और आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चला। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, मां बेसुध हो गई, तो पिता बार-बार जंगल की ओर दौड़ने लगे।
बच्चों की जानकारी न मिलने पर सोमवार को पिता प्रेम कुमार बियार ने नौगढ़ थाने में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह ने तुरंत एक पुलिस टीम गठित कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी।
बच्चों के गायब होने की खबर मिलते ही नौगढ़ पुलिस एक्टिव हो गयी है नौगढ़ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीरें वायरल कर दीं और पूरे इलाके को सतर्क कर दिया गया है। लेकिन लोगों के मन में यही सवाल है कि क्या मासूम सही-सलामत मिल पाएंगे ?