CHANDAULI NEWS: वन विभाग की टीम ने चंद्रप्रभा रेंज के शिकारगंज अनुभाग अंतर्गत शिकारगंज बीज के बहेड़ी वन ब्लाक कं. नं. 3 से पत्थर ढोका लादकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा। उसे पकड़कर चकिया रेंज परिसर लाया गया। विभाग ने पत्थर जब्त करने के साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक सीज कर दी। कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची रही।
CHANDAULI NEWS: वन विभाग की टीम ने चंद्रप्रभा रेंज के शिकारगंज अनुभाग अंतर्गत शिकारगंज बीज के बहेड़ी वन ब्लाक कं. नं. 3 से पत्थर ढोका लादकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा। उसे पकड़कर चकिया रेंज परिसर लाया गया। विभाग ने पत्थर जब्त करने के साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक सीज कर दी। कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची रही।
वन विभाग की टीम ने सटीक सूचना के आधार पर फिरोजपुर पहाड़ी से ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा। उस पर दो घनमीटर पत्थर ढोका लदा था। वन विभाग के चालक की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली चकिया रेंज कार्यालय लाया गया। ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक को सीज कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी योगेश कुमार सिंह, वन दरोगा रामचरित्र सिंह, रिशु चौबे, सच्चिदानंद, नंदराम समेत अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।