https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Sunday, February 2, 2025
HomeChandauli Newsचंदौली में 19 ट्रकों समेत कई ट्रैक्टर सीज, 15 लाख का लगा...

चंदौली में 19 ट्रकों समेत कई ट्रैक्टर सीज, 15 लाख का लगा जुर्माना, इस कार्रवाई से वाहन चालकों में मची खलबली

CHANDAULI NEWS: जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर कुल 19 अवैध ट्रकों और कई ट्रैक्टरों को सीज कर 15 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई से वाहन चालकों में खलबली मची रही।

संयुक्त प्रवर्तन टीम ने चकिया कस्बे में 19 ट्रकों का चालान किया, जो ओवरलोडिंग, बिना परमिट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, रिफ्लेक्टर न होने और कर बकाया जैसे मामलों में पकड़े गए थे। इन ट्रकों पर करीब 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा, 2 ट्रकों और 3 ट्रालियों पर मिट्टी और गिट्टी ढोने तथा अवैध खनन के मामले में 3 लाख रुपये का चालान किया गया।

उपजिलाधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में 6 ट्रैक्टरों को बंद किया गया, जो कृषि कार्य के लिए पंजीकृत थे लेकिन अवैध रूप से मिट्टी, गिट्टी और ईंट ढोने में लगे थे। इन ट्रैक्टरों पर विभिन्न धाराओं के तहत 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

औद्योगिक नगर रामनगर में भी परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैक्टरों को सीज किया, जो ईंट ढोने के व्यावसायिक कार्य में उपयोग किए जा रहे थे। इन ट्रैक्टरों पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इस अभियान में उपजिलाधिकारी चकिया द्विव्या ओझा, एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. सर्वेश गौतम, क्षेत्राधिकारी चकिया अतुल कुमार प्रजापति, खान अधिकारी गुलशन कुमार समेत परिवहन और खनन विभाग के अन्य अधिकारी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News