https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Saturday, January 25, 2025
HomeChandauli Newsडिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला जज ने दिलाई...

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला जज ने दिलाई शपथ

CHANDAULI NEWS: डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की ओर से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला जज ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद एक-एक कर सभी पदाधिकारियों ने शपथ ली। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण भदोही प्रकाशनाथ श्रीवास्तव व जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, एसपी आदित्य लांग्हे को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र सिंह ने कहा कि न्यायालय न्याय का मंदिर है, अधिवक्ता उस मंदिर के पुजारी है। यहां न्याय की आस में पीड़ित आता है। उसके दुःख व समस्या को अपना मानकर अधिवक्ता वादकारियों के टूटी फूटी बात को क्रमबद्ध करके न्यायालय के समक्ष रखता है। जिससे न्याय देने में न्यायाधीश को सहूलियत होगी। यायालय व अधिवक्ता के इस रिश्ते का हमेशा सम्मान होना चाहिए।

एसपी आदित्य लांग्हे ने कहा कि थाने आने वाले फरियादियों की समस्या को सुनने के साथ ही उसके प्रार्थना पत्र में अंकित सही तथ्यों को जानने व परखने का काम होता है। प्रयास होता है कि फरियादियों को न्याय सुलभ कराया जाए।

डीएम निखिल टी फुंडे ने फरवरी माह के अंत तक न्यायालय निर्माण के भूमिपूजन का कार्य सम्पन्न होने का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं के सकारात्मक संघर्ष को भी मंच के माध्यम से रखा। बताया कि अधिवक्ता न्यायालय के मुद्दे पर बेहद सक्रिय व सतर्क हैं। कहा कि अधिवक्ताओं ने अपने प्रयासों ने जिन मांगों को प्रशासन के पटल पर रखा था, उन्हें शासन के संज्ञान में लाकर पूरा करने का त्वरित कार्य हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग सभी मांगों को पूर्ण कर दिया है। रोडवेज निर्माण के लिए जमीन परिवहन विभाग को हैण्डओवर हो गयी है। समेकित मुख्यालय के निर्माण का कार्य भी लगभग पूर्ण है। बहुत से कार्यालयों के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास निर्माण की भी कार्यवाही को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा मुगलसराय तहसील भवन निर्माण का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा चुका है। उम्मीद है कि फरवरी खत्म होते-होते लगभग अधिकांश परियोजनाओं की स्वीकृति धन समेत प्राप्त हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News