https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Saturday, January 25, 2025
HomeChandauli NewsChakia Newsवृक्ष बंधु डॉक्टर परशुराम सिंह को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों मिलेगा...

वृक्ष बंधु डॉक्टर परशुराम सिंह को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों मिलेगा गेस्ट ऑफ ऑनर एंड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

CHANDAULI NEWS: शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत कटवां माफी गांव निवासी राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह को अमेरिका के शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा गेस्ट ऑफ ऑनर एण्ड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है। डॉ सिंह को ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते दुष्प्रभाव से बचाव की दिशा में लगातार कार्य करते रहने पर आगामी एक फरवरी को नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों यह सम्मान प्राप्त होगा।

  शहाबगंज विकासखंड के कटवां माफी ग्राम निवासी डॉक्टर सिंह को मंगलवार की देर शाम जब उनके मेल पर यह संदेश प्राप्त हुआ तो वह काफी प्रसन्नचित हुए। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ सिंह ने बताया कि मुझे अपनी धरती, अपने राष्ट्र से बेहद लगाव है। धरती को प्रदूषण मुक्त करने का हमने जो बीड़ा उठाया है उस दिशा में मैं जीवन पर्यंत कार्य करता रहूंगा। इसके लिए मेरी आलोचना भी होती है लेकिन मैं उसकी परवाह किए बगैर निरंतर कार्य रहता हूं। 

 डा सिंह ने बताया कि उनका बचपन से ही पेड़ पौधों से गहरा लगाव रहा है। अब तक उन्होंने हजारों वृक्ष लगाकर धरती को हरा भरा करने तथा प्रदूषण को दूर करने का हर संभव प्रयास किया है। जिसके लिए उन्हें वृक्ष बंधु तथा विश्व बंधु की उपाधि से भी नवाजा जा चुका है। पिछले वर्षों में उन्हें जेनेवा यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि भी मिली है। उन्होंने बताया कि उन्हें सबसे बड़ी खुशी तब होगी जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उन्हें यह सम्मान प्रदान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News