CHANDAULI NEWS:मुगलसराय थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड निवासी राजू चौहान के घर पहुंचे दो साधुओं ने पहले खाना खाया फिर घर में बरक्कत नहीं होने की बात कही। राजू की पत्नी आशा से धन दोगुना करने के लिए गहने और पांच हजार रुपये मंगाए। जब बर्तन साफ करने गई तो वहां मौजूद उनकी 12 साल की बेटी मानसी को पानी छिड़क कर बेहोश कर दिया और एक लाख रुपये मूल्य के गहने और पांच हजार रुपये नकद लेकर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पानी टंकी निवासी राजू चौहान की पत्नी आशा (45) ने बताया कि रविवार को दोपहर में करीब डेढ़ बजे दरवाजे पर दो साधु आए। दोनों ने बताया कि वे महाकुंभ से आ रहे हैं और बहुत भूखे हैं कुछ खाने को मांगा। इस पर उन्होंने दोनों को चबूतरे पर बैठाकर खाना खिलाया। उसके बाद दोनों ने कहा कि तुम्हारे घर में बरक्कत नहीं हो रही है। जो भी घर में कीमती सामान, गहने हों उसे ले आओ, दोगुना कर देंगे। इस पर उन्होंने अपने कान के दो सोने की टप्स, दो सोने की मंगलसूत्र और घर में रखे पांच हजार रुपये नकद उनको दे दिया। उन्होंने बताया कि दोनों बेटी मानसी से बात कर रहे थे।
उस दौरान वे घर में बर्तन साफ करने गई, उसी बीच बेटी पर पानी छिड़क दिया, इससे वह बेहोश हो गई और दोनों गहने और रुपये लेकर भाग निकले। उसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने कई जगह दोनों को खोजा, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया।
राजू चौहान की 12 साल की बेटी मानसी घटना के बाद से पांच घंटे तक शाम करीब साढ़े छह बजे तक सन्न पड़ी रही और एक शब्द भी नहीं बोली। लोग उससे पूछते रहे, लेकिन वह लोगों का चेहरा देखती रही। मां आशा ने बताया कि साधुओं ने पानी छिड़क कर उसे बेहोश कर दिया था। उसके बाद से वह पांच घंटे तक नहीं कुछ नहीं बोल पाई। शाम करीब साढ़े बजे उसने धीरे-धीरे बोलना शुरू किया।
इस संबंध में मुगलसराय थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह का कहना है कि पीड़िता ने कूड़ा बाजार चौकी इंचार्ज मनोज तिवारी को सूचना दी है। जिसमें बताया है कि दो साधु उनके गहने और रुपये लेकर भाग गए हैं। चौकी इंचार्ज सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।