चंदौली । चकिया में उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा ने अचानक से वार्ड नंबर नौ स्थित फर्नीचर के गोदाम पर शुक्रवार को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अवैध ढंग से मिनी आरा मशीन संचालित होने के साथ ही बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी बरामद हुई। वन विभाग ने अवैध लकड़ी बरामद करते हुए दुकान को सील कर दिया। उप जिलाधिकारी की कार्रवाई से अन्य फर्नीचर की दुकान संचालकों में खलबली मची रही।
नगर के पूर्वी बाजार स्थित रामादेवी फर्नीचर हाउस के नाम से अभिमन्यु चौहान व धर्मेंद्र चौहान पुत्र गण राजेंद्र चौहान ने दुकान खोल रखा है। शिकायत रही कि दुकानदार समीप स्थित अपने दूसरे मकान में गोदाम बनाकर प्रतिबंधित लकड़ी की चिराई (कटान) का कार्य अवैध मिनी आरा मशीन लगाकर करता है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी ने त्वरित करवाई करते हुए अपने गाडौँ के साथ गोदाम पर छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान गोदाम में बड़ी मात्रा में अवैध आम, सागौन की लकड़ी का पटरा व दो बोटा प्रतिबंधित सागौन सहित मिनी आरा मशीन संचालित होते मिला।
मौके पर पूछताछ करने पर फर्नीचर का रसीद संचालक नही दिखा सका। एसडीएम के निर्देश पर वन विभाग ने अवैध लकड़ी कब्जे में लेने के साथ ही गोदाम को सील करने की कोशिश की तो संचालक व घर की महिलाएं विरोध करने लगी। इस बीच कोतवाली पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। मौका ताक गोदाम संचालक अभिमन्यु चौहान फरार हो गया। मौके से उसके छोटे भाई धर्मेंद्र चौहान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तब जाकर वन विभाग की टीम आम व सागौन के पटरा व दो बोटा सागौन को रेंज परिसर ले आने में सफल हुई।
वन क्षेत्राधिकारी अश्विनी चौबे ने कहा कि फर्नीचर गोदाम के संचालक के विरुद्ध वन अधिनियम सहित सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।