चंदौली । सैयदराजा थाना अंतर्गत धरौली चौकी के सोहदवार गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें दो लोग घायल हो गए। दोनों की की हालत गंभीर देखकर उनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही में जुटी गई है।
सोहदवार गांव में जब सत्येंद्र और उनकी पत्नी किसी जमीन पर निशान देही के बाद खूंटा कबार रहे थे। तभी विपक्षियों द्वारा उन पर हमला बोल दिया गया। इसमें विपक्षियों द्वारा घर में घुसकर सत्येंद्र व उनकी पत्नी लहू लुहान कर दिया गया, जिन्हें चोटिल हालात में इलाज के लिए ले जाया गया है। वहीं वीरेंद्र द्वारा बुधवार को थाने पर तहरीर देकर इस मामले में जितेंद्र, धर्मेंद्र तथा पूजा व रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें पुलिस ने मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विधि कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही मामले की जानकारी हुई तो मौके पर धरौली चौकी प्रभारी सहित 112 की पुलिस पहुंचकर संबंधित मामले में जांच पड़ताल शुरू की और विधिक कार्यवाही में जुट गयी। आरोपी चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।