चंदौली । प्रदेश सरकार की ओर से रोजगार मेले के जरिये युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 30 रोजगार मेले आयोजित कराए गए। इसके जरिये विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए 1991 युवाओं का चयन किया गया।
सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर अब तक जिले के 381399 युवाओ ने पंजीकरण कराया है। पंजीकृत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभाग कि ओर से मेले का आयोजन कराया जाता है।
बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30 बेरोजगार मेलों का आयोजन कराया गया, जिनमें भागीदारी करने वाले 1991 युवा नौकरी पाने में सफल रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि सेवायोजन के पोर्टल पर पंजीकरण कराने वालों को ही रोजगार मेले शामिल होने की अनुमति है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा लें ताकि उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
इस संबंध में जिला सेवायोजन अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर युवा अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस वित्तीय वर्ष में 30 रोजगार मेले आयोजित कराए गए, जिनमें हिस्सा लेने वाले 1991 युवाओं को नौकरी मिली है।