चंदौली । यातायात व जनपदीय पुलिस द्वारा सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान 24 ट्रैक्टर-ट्राली व व्यावसायिक वाहनों के आगे-पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाकर कार्रवाई की। साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली व व्यावसायिक वाहनों के आगे-पीछे रिफ्लेक्टर टेप न होने पर 4 वाहनों का चालान किया और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर 13 वाहनों का चालान किया गया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव व यातायात पुलिस टीम द्वारा सर्दियों में कोहरे को कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं कमी लाने हेतु ट्रैक्टर-ट्राली समेत सभी व्यावसायिक वाहनों के आगे-पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया।
ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरा भी शुरू हो गया है। इसको लेकर यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस काफी संवेदनशील है और दुर्घटनाएं न हों, इसको लेकर वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर रहा है। दिसंबर व जनवरी महीने में ट्रैक्टर-ट्राली समेत सभी व्यावसायिक वाहनों में रिफ्लेक्टर (आगे सफेद व पीछे दोनों तरफ पीला व लाल) लगाने का भी अभियान चलाया जा रहा है। रात में चलते हुए ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से आने वाले वाहनों को दिखाई नहीं देती है जिस कारण एक्सीडेंट की संभावना अधिक हो जाती है ऐसे में रिफ्लेक्टर टेप लगे होने से पीछे से आने वाले वाहनों की लाइट जब पड़ती है तो रिफ्लेक्टर टेप चमकता है जिससे उनको मालूम हो जाता है कि आगे कोई वाहन जा रहा है और एक्सीडेंट नहीं होता है।