चंदौली । मुगलसराय कोतवाली पुलिस के साथ स्वॉट व सर्विलांस पुलिस टीम ने मिलकर 27 दिसंबर को हुई हीरावती देवी की हत्या के मामले का खुलासा किया है। मामले में बताया जा रहा है कि शराब के नशे में चखना और शराब मांगने के दौरान कहासुनी के चक्कर में हीरावती देवी की हत्या हुई थी। इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे ने बताया कि 27 दिसंबर को हुई हीरावती देवी की हत्या के मामले में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस व स्वॉट टीम के साथ मिलकर अभियुक्त हिमांशु गुप्ता पुत्र बबलू गुप्ता को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसको पकड़ा गया है और इसके पास से हत्या में शामिल लोहे की रॉड और कपड़े बरामद किए गए हैं, जिस पर खून के धब्बे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। पूछताछ के दौरान उसने इस बात को स्वीकार किया है कि उसने हीरावती देवी की हत्या की थी।
उसने बताया कि शराब के नशे में जब उसके टिन शेड में जाकर शराब और चखना मांगा तो उसने देने से मना कर दिया और गाली गलौज करने लगी। इसी बात पर हीरावती देवी ने कमरे में रखी लोहे की रॉड से उसके ऊपर हमला करके उसकी जान लेने की कोशिश की तो उसने उसकी रॉड से ही उसकी हत्या कर दी। हीरावती की मौत के बाद वहां से मुंह ढंकते हुए भाग निकला।