चन्दौली । ताराजीवनपुर के कुछमन रेलवे फाटक पर शुक्रवार की सुबह ओवरलोड ट्रैक्टर का गुल्ला टूट गया। इस कारण रेलवे फाटक के पास सड़क की दोनों ओर जाम में लोग फंस गए। वाहनों की लंबी कतार लग गई। रेल यातायात भी बाधित हो गया। आसपास के लोगों ने सहयोग कर जेसीबी के सहारे ट्रैक्टर निकालने के बाद यातायात चालू हो पाया। इस दौरान लगभग 45 मिनट तक रेल व सड़क यातायात बाधित रहा।
सकलडीहा की ओर से आ रही ओवर लोड ट्रैक्टर का गुल्ला कुछमन रेलवे फाटक रेलवे ट्रैक पर टूट गया। इस वजह से कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया। जगह जगह ट्रेन को रोक दिया गया। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले मुगलसराय की ओर से आ रही एक कार भी फंस गई थी। जिसे आसपास के लोगों ने धक्का देकर निकाला।
रेलवे ट्रैक पर हो रहे मरम्मत कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया। ट्रैक की सड़क पर गिट्टियां बिखरी हुई हैं। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं रेल यातायात पर प्रभाव पड़ता है। रेल व स्थानीय प्रशासन की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के ही मरम्मत का कार्य करा रहे हैं। इस दौरान फाटक को बंद रखा जाता है। अलीनगर- सकलडीहा मार्ग पर स्थित इस फाटक से प्रतिदिन 1000 से अधिक वाहन गुजरते हैं। इसके बाद भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाता है।