मुगलसराय : पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को मुग़लसराय के न्यू मुहाल कालोनी स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। समारोह में चन्दौली, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, वाराणसी आदि जनपदों के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भेंटकर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत जनमोर्चा के संरक्षक चंदभूषन मिश्र कौशिक ने दीप प्रज्वलित करके किया।
पूर्वांचल राज्य बनाओ जन अधिकार यात्रा निकाली जाएगी
इस मौके पर पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश पटेल पूर्वांचली ने कहा कि पूर्वांचल के समग्र विकास व नवनिर्माण के लिये पूर्वांचल के लोगों को जागना पड़ेगा। पूर्वांचल की बदहाली के खिलाफ 8 अगस्त से पूर्वांचल राज्य बनाओ जन अधिकार यात्रा निकाली जाएगी। जिसका समापन वाराणसी के शास्त्री घाट पर 9 अगस्त क्रांति दिवस के दिन होगा। यह यात्रा 250 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी।
समग्र विकास के लिए जरुरी है पूर्वांचल राज्य का गठन
कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि बगैर अलग राज्य का गठन हुए पूर्वांचल की 70 सालों की बदहाली को दूर नहीं किया जा सकता है। इसके लिए पूर्वांचल की जनता सड़क से लेकर संसद तक लड़ने को तैयार है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन विस्तार प्रमुख एडवोकेट पवन कुमार सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा पूर्वांचल हित में काम करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान नूतन सिंह, अर्चना द्विवेदी, रश्मि अग्रवाल, शिव प्रकाश चौबे, कृष्णा पांडेय, राघवेन्द्र शुक्ला, संजय, सर्वेश पाठक, विमलेश कुमार पाठक, वीरेंद्र कुमार सिंह, शिव सखा सहित कई पूर्वांचली कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संगठन महासचिव एडवोकेट पवन यादव ने किया।