झाड़ियों में जिस जगह पर मिली है लाश वहा होता है आरपीएफ जवानों का हमेशा आना-जाना, ऐसी जगह पर हत्या कर शव फेके जाने की घटना से हैरान है लोग, रेलवे सुरक्षाबलों के जवानो पर खड़े हो रहे सवाल
चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम तालाब के समीप झाड़ियों युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस टीम नाव पर सवार होकर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। लाश कई दिन पुरानी लग रही है। युवक की हत्या कर शव तालाब के पास झाड़ियों में फेके जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
आपको बता दें कि आज सुबह कुछ लोग माल गोदाम तालाब की तरफ गए। वहां झाड़ियों में एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस नाव पर सवार होकर तालाब पारकर झाड़ियों तक पहुंची। युवक की लाश तार के सहारे लटकी हुई थी। काफी मशक्कत के बाद लाश को झाड़ियों से निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान झारखंड के हजारीबाग निवासी रामप्रसाद भूनिया पुत्र लेसारी (42 वर्ष) के रूप में हुई।
लोगों की मानें तो युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेक दिया गया। जिस जगह पर लाश मिली, वह एरिया आरपीएफ के कब्जे में आता है। वहां आरपीएफ जवानों का हमेशा आना-जाना रहता है। ऐसी जगह पर हत्या कर शव फेके जाने की घटना से रेलवे सुरक्षाबलों के जवानो पर सवाल खड़े हो रहे हैं।