चंदौली जिले के सांसद वीरेन्द्र सिंह के द्वारा नियम 377 के तहत पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन और सुविधाओं का मामला उठाया गया था, जिसका जवाब रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह के द्वारा दिया गया है। इस मामले पर कार्यवाही करते हुए राज्य मंत्री द्वारा लोकसभा सांसद को सूचना दी गई है और कहा गया है कि उनकी कुछ मांगों को स्वीकृत कर दिया गया है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन के आसपास बनी कॉलोनी और आवासों के क्षेत्रग्रस्त होने तथा कई बंगलों के परित्यक्त घोषित करने के बाद कर्मचारियों को आवंटित किये जा रहे हैं। इसलिए इनकी मरम्मत करने पर भी ध्यान दिए जाने की बात कही थी। रेलवे कॉलोनी की नालियां तथा उसके रास्ते क्षतिग्रस्त होने और उसकी मरम्मत के लिए रेल मंत्री से आवाहन किया गया था। इसके अलावा रेलवे कॉलोनी और डीआरएम ऑफिस के पीछे नालियों की सफाई न होने के मामले की भी जांच करने की बात रेल राज्य मंत्री के द्वारा कही गई है।
रेल राज्य मंत्री द्वारा आए गए पत्र की जानकारी सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेर की है और सरकार के मंत्री का आभार जताया है।