नौगढ़ का रहने वाले बंशी ड्राइवर ने अपने साहस और मानवता से एक महिला की जान बचाकर एक मिसाल कायम की है। पंचायत बाघी निवासी बंशी को प्रधान नीलम ओहरी ने सम्मानित करने के साथ ही ₹5100 देने की घोषणा कर दी है।
सोमवार को वाराणसी के राजघाट पुल पर घटित हुई, जहां एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए राजघाट पुल से छलांग लगा दी। महिला सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। इस भयावह दृश्य को देखकर वाराणसी से लौट रहे बंशी साहनी ने अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय दिया। बिना किसी डर या झिझक के, बंशी पुल के अंदर रेलवे ट्रैक पर फंसी महिला को रेलवे ट्रैक से सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
बंसी साहनी के इस बहादुरी भरे कार्यों की चारों ओर सराहना हो रही है। गांव की प्रधान नीलम ओहरी ने 5100 का पुरस्कार देने की घोषणा की है। कहा कि उसे लोग एक सच्चा नायक मान रहे हैं।