नौगढ़ में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 54 किलो 580 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो बिहार से गांजा खरीदकर राजस्थान, मथुरा और अलीगढ़ में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे।
नौगढ़ थाना प्रभारी कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ बसौली मोड़ पर घेराबंदी करते हुए स्कॉर्पियो वाहन (81 BD 2826) को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से तीन बोरों में गांजा बरामद हुआ।पूछताछ में बताया कि वे बिहार से कम कीमत पर गांजा खरीदते हैं और इसे राजस्थान, मथुरा व अलीगढ़ जैसे शहरों में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते हैं। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त है। एक, आरोपी जयप्रकाश, ने पुलिस को बताया कि वह सितंबर में भी तस्करी करते हुए पकड़ा गया था, लेकिन पुलिस की घेराबंदी से भागने में कामयाब रहा। उस समय उसके दो साथी गिरफ्तार हो गए थे।
दो तस्कर गिरफ्तार
जयप्रकाश पुत्र कन्हैया राम (निवासी अमरपुरधाना, थाना इगलास, जनपद अलीगढ़, उम्र 27 वर्ष)
हरेंद्र कुमार पुत्र कृपाल सिंह (निवासी नालाकुंठा, थाना मुडसान, जनपद हाथरस, उम्र 26 वर्ष)।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अमित सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार यादव, मोहम्मद गुफरान, सतीश यादव शामिल रहे।