नौगढ़ तहसील के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव में 25 वर्षीय लवकुश चेरो जो अपने नाना के घर में रहता था। बुधवार की रात पत्नी के मायके जाने के गम में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि लवकुश चेरो की शादी 2 साल पहले सोनभद्र जिले के बैजनाथ गांव की चुनमुन से हुई थी। बुधवार को मायके वाले उसे विदाई करने के लिए आए। लवकुश विदाई के लिए तैयार नहीं था, लेकिन पत्नी के मायके चले जाने के बाद वह गहरे सदमे में चला गया। और उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
लवकुश के नाना बुधिराम रात को जब उसके कमरे में गए, तो उन्हें लव कुश बेसुध पड़ा हुआ मिला और मुंह से झाग निकल रहा था। घबराए हुए नाना ने पड़ोसियों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलवाई और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ भेजा। लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।