चहनिया : जिले के एक सीआरपीएफ जवान के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है, चहनिया क्षेत्र के महमदपुर गाँव निवासी सीआरपीएफ जवान फारूख अहमद अपनी ड्यूटी के बाद इन दिनों अपने घर आये हुए हैं. लेकिन अन्य जवानों की तरह घुमने – फिरने या आराम करने के बजाय फारूख अहमद इन दिनों अपने गाँव की सफाई अभियान में जूट गये हैं. विगत 4 दिनों से सीआरपीएफ जवान फारूख प्रतिदिन अपने गाँव में सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं और खास बात है कि सीआरपीएफ जवान के इस कार्य में गाँव के युवा भी अपना योगदान दे रहे हैं.
युवाओं के लिए मिशाल कायम कर रहे फारूख अहमद
सीआरपीएफ जवान फारूख के सफाई अभियान को गाँव के युवाओं के साथ – साथ गाँव के बुजुर्गों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. फारूख के साथ उनके गाँव के दर्जन भर युवा, उनके साथ झाड़ू व तगाड़ लेकर सफाई अभियान में उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. स्वच्छता अभियान के बारे में सीआरपीएफ जवान फारूख अहमद का कहना है कि अपने गाँव , अपने देश को स्वच्छ रखना हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री मोदी के सन्देश को हर नागरिक को आत्मसात करने की जरुरत है.
सीआरपीएफ जवान फारूख अहमद के साथ सफाई करने वालों में खुर्शीद आलम, युसूफ शाह, बंशी विश्वकर्मा , तुलसी राम, मक़सूद, अली खान , नसीम अहमद, मुन्ना शाह आदि लोग शामिल रहे.