chandauli news : मुगलसराय में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान कुल चार व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में जहां एक ओर सफाई करने आए 3 मजदूरों की मौत हो गई वहीं उनको बचाने गए मकान मालिक के लड़के की भी दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की सभी की मौत एक दूसरे को बचाने में गई ।
मुगलसराय के न्यू महाल की घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के न्यू महाल निवासी भरत जायसवाल के मकान में 15 साल पुराने सेप्टिक टैंक की सफाई का कार्य किया जाना था जिसके लिए बुधवार रात्रि को 3 मजदूरों को बुलाया गया था। सफाई करने के लिए पहला मजदूर जब अंदर गया तो वहीं बेहोश हो गया जिसको बचाने के लिए आनन – फानन में दूसरे व तीसरे मजदूर टैंक में गए और वो भी वहीं बेहोश हो गए। जिसके उपरांत मकान मालिक का लड़का उन्हे बचाने के लिए सेप्टिक टैंक में गया और वो भी वहीं बेहोश हो गया।
घटना के बाद मौके पर चीख – पुकार मच गई। आनन – फानन में मौके पर इकट्ठी हुई भीड़ ने किसी तरह रस्सी के सहारे सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सभी 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान अंकुर जायसवाल (22 वर्ष) , विनोद रावत (33 वर्ष) , लोहा (29 वर्ष) और कुंदन (37 वर्ष ) के रूप में हुई।
वहीं घटना के बारे में एसडीएम विराज पांडे ने बताया की सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत हुई है। सभी मृतकों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 – 4 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A