chandauli news : लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को चंदौली लोकसभा का प्रत्याशी घोषित कर दिया है और इसी के साथ प्रत्याशी बनने के बाद शुक्रवार को वीरेंद्र सिंह ने चंदौली लोकसभा का पहला दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कीनारम बाबा मंदिर में पूजा पाठ कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की । आइए जानते हैं इस दौरान मीडिया वार्ता में क्या कुछ कहा वीरेंद्र सिंह ने ?
चंदौली और बनारस को कभी अलग नहीं समझा : वीरेंद्र सिंह
वीरेंद्र सिंह ने अपने दौरे के दौरान मीडिया से वार्ता में कहा की मैंने कभी चंदौली और बनारस को अलग नहीं समझा है । बिना चंदौली के बनारस का काम नहीं चल सकता और ठीक उसी तरह बिना बनारस के चंदौली का काम नहीं चल सकता । हालांकि कुछ लोगों ने राजनीतिक कारणों के चलते चंदौली और बनारस को अलग कर दिया लेकिन मैंने कभी चंदौली और बनारस को अलग नहीं समझा।
मैं बीजेपी को कोई चुनौती नहीं मानता
एक पत्रकार द्वारा यह पूछे जाने पर की क्या वो बीजेपी को चुनौती मानते हैं ? तो इस पर सिंह ने कहा की वो बीजेपी को कोई चुनौती नहीं मानते हैं । वहीं पेपर लीक मामले पर पूर्व मंत्री ने सरकार को सीधे जिम्मेवार ठहराते हुए कहा की बिना सरकार के मिली – भगत के पेपर लीक नहीं हो सकता । 2017 से 22 तक कोई भर्ती नहीं आई और अब जब लोकसभा चुनाव आया है तो सरकार भर्ती करा रही है।
इस दौरान वीरेंद्र सिंह के साथ सपा विधायक प्रभुनारायन यादव, वाराणसी सपा प्रत्याशी सुरेन्द्र पटेल, पूर्व सांसद कैलाश नाथ, मुगलसराय विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A