chandauli news : शासन गेहूं खरीद को लेकर बेहद गंभीर लग रहा है यही वजह है की सामान्यतः अप्रैल महीने से गेहूं की खरीददारी शासन द्वारा शुरू कराई जाती थी लेकिन इस बार 15 मार्च से ही किसानों के गेहूं की खरीददारी शुरू की जाएगी । इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। गेहूं खरीद के लिए जिले भर में 51 केंद्र बनाए गए हैं वहीं जरूरत पड़ने पर केंद्रों की संख्या बढ़ाई भी जाएगी ।
2275 रुपया प्रति कुंतल होगा समर्थन मूल्य
शासन की तरफ से गेहूं के समर्थन मूल्य में पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपये की वृद्धि की गई है जहां पिछले वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति कुंतल था वहीं इस वर्ष यह मूल्य बढ़ाकर 2275 रुपये प्रति कुंतल कर दिया गया है । गेहूं क्रय के लिए चंदौली सदर ब्लॉक में 7 क्रय केंद्र, बरहनी ब्लॉक में 6, नियमताबाद ब्लॉक में 5, सकलडीहा ब्लॉक में 6, चहनिया ब्लॉक में 8, धानापुर ब्लॉक मे 4, चकिया ब्लॉक मे 8, शहाबगंज ब्लॉक में 3, नौगढ़ ब्लॉक में 4 क्रय केंद्र बनाए गए हैं ।
ऐसे कराएं पंजीकरण तब होगी गेहूं खरीद
गेहूं बेचने से पूर्व किसानों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा बिना पंजीकरण के गेहूं नहीं बेच सकेंगे। पंजीकरण करने के लिए किसान खाद्य विभाग के पोर्टल https://fcs.up.gov.in/ पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं । इसके अलावा प्रत्येक क्रय केंद्र प्रभारी को प्रतिदिन कम से कम 10 किसानों को पंजीकृत करने का लक्ष्य दिया गया है ।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A