सदर : स्वाट टीम चंदौली व कोतवाली पुलिस मुगलसराय के द्वारा चलाये गए संयुक्त अभियान से आज एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ. चंदौली पुलिस द्वारा चलाये गये इस संयुक्त अभियान में 5 अंतर्रराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार किये गये तथा गिरफ्तार किये गये वाहन चोरों के निशानदेही पर चंदौली पुलिस ने एक दर्जन से अधिक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की. जिले में पिछले कुछ समय से लगातार हो रहे वाहन चोरी पुलिस के सिरदर्द बन चुकी थी. अब इस गिरोह के पकडे जाने के बाद वाहन चोरों के हौसलें पस्त होंगे.
मुखबिर की सुचना पर हुई गिरफ्तारी
चंदौली पुलिस को सोमवार देर रात एक मुखबिर द्वारा सुचना मिली की 5 अंतर्रराज्यीय वाहन चोर मुगलसराय कोतवाली के यादव चौराहे के पास इकट्ठे खड़े हैं और वहां से किसी और घटना को अंजाम देने की फ़िराक में हैं. मुखबिर की सटीक सुचना पर स्वाट टीम चंदौली व मुगलसराय कोतवाली ने संयुक्त रूप से यादव चौराहे पर छापेमारी कर 5 अंतर्रराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया . गिरफ्तार किये गये वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने दर्जन भर से अधिक विभिन्न कम्पनियों की मोटरसाइकिल बरामद की. पुलिस द्वारा बरामद किये गये विभिन्न मोटरसाइकिलों के विवरण निम्न हैं :-
5 अंतर्रराज्यीय वाहन चोर में से 4 चंदौली जिले के
चंदौली पुलिस ने जिन 5 अंतर्रराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया हैं उनमे 4 वाहन चोर चंदौली जनपद के निवासी है जबकि एक वाहन चोर सासाराम थाना क्षेत्र का निवासी है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार 5 अंतर्रराज्यीय वाहन चोरों के विवरण निम्नलिखित हैं :-
- रोहित कुमार पुत्र रामदुलारे गौंड , मुगलसराय, जिला – चंदौली
- आनंद चौहान उर्फ़ बिट्टू चौहान पुत्र जयहिंद चौहान, मुगलसराय, जिला – चंदौली
- सिद्धार्थ गुप्ता उर्फ़ अंकुर पुत्र अनिल गुप्ता , मुगलसराय , जिला चंदौली
- दिनेश उर्फ़ ठन्नु सोनकर पुत्र स्व. रमेश सोनकर , मुगलसराय , जिला चंदौली
- गौतम सोनकर पुत्र धर्मेन्द्र सोनकर , थाना सासाराम, जिला रोहतास