chandauli news : विधानसभा बजट 2024 – 25 के अभिभाषण में सदन में बोलते हुए चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने विधानसभा के लिए तीन प्रमुख मांगों को सदन के समक्ष रखा । जिसमें चकिया में एक कन्या राजकीय इन्टर कॉलेज सहित 2 अन्य मांगे शामिल रही। इससे पूर्व उन्होंने अपने अभिभाषण में सीएम योगी आदित्यनाथ व पीएम मोदी की जमकर तारीफ की ।
चकिया महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग शुरू किए जाने की मांग
सदन में बोलते हुए विधायक ने कहा कि हमारे तहसील में एक भी राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज नहीं है इसलिए हमारे यहाँ एक राजकीय कन्या इन्टर खोले जाने की आवश्यकता है वहीं 1978 से संचालित चकिया स्थिति सावित्री बाइ फुले स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग नहीं है जिसे वहाँ शुरू किए जाने की आवश्यकता है। अतः मैं सदन से निवेदन करूंगा की हमारे विधानसभा की यह मांगे पूरी की जाएँ ।
पंप कैनाल लगाने की मांग
चकिया विधानसभा में सूखे से निपटने के लिए विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि चूंकि चंदौली व सोनभद्र सटा हुआ क्षेत्र है इसलिए सोन नदी में पंप कैनाल लगा कर नौगढ़ व चकिया क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था कराई जाए। इसी तरफ चंद्रप्रभा बांध में भी पानी की व्यवस्था कर के तथा नहरों का विस्तारीकरण करके विधानसभा में सिंचाई की व्यवस्था कराई जाए जिससे किसान खुशहाल रहे ।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A