chandauli news : सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को सदन में बोलते हुए चंदौली जिले में धानापुर को तहसील बनाने की मांग की । विधायक ने अपने अभिभाषण में कहा की हमारे जिले में 5 तहसील है और 4 तहसीलों में लगभग 50 – 60 गांव हैं जबकि मेरे क्षेत्र में पड़ने वाली सकलडीहा तहसील में 164 गांव हैं । हमने धानापुर को तहसील बनाने का आग्रह किया है शासन में पहले से आदेश प्रस्ताव है भी उसको शामिल करने की कृपा करें ।
धानापुर तहसील के अलावा पक्के पुल की मांग
सदन में अपनी दूसरी मांग पर बोलते हुए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा की चंदौली जनपद से गाजीपुर जनपद को पक्के पुल से जोड़ने की जरूरत है। हमारी सरकार ने वहाँ पर पीपा पुल की व्यवस्था की है जहां पर अब एक पक्के पुल की आवश्यकता है। इस बजट में उस पुल निर्माण की स्वीकृति का कार्य हो जाए। इस प्रकार विधायक ने चोचकपुर घाट पर पक्के पुल निर्माण का मुद्दा भी सदन में उठाया।
चार घंटे जाम में फंसे तो सदन में उठाया मुद्दा
विधायक ने सदन में बोलते हुए कहा की हमारे यहाँ बनारस में एक मार्कण्डे महादेव जी का मंदिर है जहां मैं एक फरवरी को दर्शन के लिए जा रहा था और वहाँ की सड़क इतनी पतली है की मैं चार घंटे खुद उस जाम में रहा अतः मैं चाहता हूँ की उसको बजट में शामिल कर फोर लेन कर दिया जाए तो बहुत अच्छा होगा ।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A
Vidhayak ji ko pranam bahut hi sarahneey karya kar rahe Hain 🙏💐