https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Sunday, November 24, 2024
HomeChandauli Newsचंदौली जिले का नाम वाराणसी गंगापार रखा जाए, मुगलसराय विधायक ने सदन...

चंदौली जिले का नाम वाराणसी गंगापार रखा जाए, मुगलसराय विधायक ने सदन में उठाई मांग

chandauli news : समय – समय पर चंदौली जिले का नाम बदलने की मांग विभिन्न जनप्रतिनिधियों व संगठनों द्वारा अक्सर की जाती रही है। कुछ समय पूर्व चंदौली जिले का नाम बदल कर वाराणसी देहात रखने की मांग कुछ संगठन द्वारा की गई थी। लेकिन इस बार मुगलसराय विधानसभा के विधायक रमेश जायसवाल ने चंदौली जिले का नाम बदलकर वाराणसी गंगापार रखने की मांग सदन में उठाई है।

मायावती पर बरसे रमेश जायसवाल

सदन में बोलते हुए मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने चंदौली जिले को वाराणसी से अलग करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को खरी – खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि पता नहीं किस स्वार्थ में मायावती जी ने चंदौली को काशी से अलग कर दिया, नहीं तो कभी चंदौली भी वाराणसी का हिस्सा हुआ करता था जिसे बिना लोकमत किए चंदौली के लोगों को काशी से अलग कर दिया गया। चंदौली के लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाते हैं और जब अपना जिला चंदौली बताते हैं तो लोग कहते हैं की कहाँ पड़ता है, बिहार में पड़ता है क्या या चंदौसी में पड़ता है क्या ?

वाराणसी गंगापार चंदौली के 20 लाख लोगों की है मांग

विधायक ने सदन में बोलते हुए कहा की चंदौली के लोग काशी से अलग होने के कारण निराश हैं और चंदौली जिले के 20 लाख लोग बाट जोह रहे हैं की जिस तरह से प्रयागराज जिले में प्रयागराज गंगापार , यमुनापार हुआ उसी तरह चंदौली जिले का नाम बदला जाए । चूंकि चंदौली गंगापार है इसलिए चंदौली जिले का नाम बदलकर वाराणसी गंगापार कर दिया जाए।

क्या आप चंदौली जिले का नाम वाराणसी गंगापार किए जाने की मांग से सहमत हैं ?
सदन में बोलते विधायक रमेश जायसवाल

हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News