chandauli news : पिछले काफी समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बनी लुटेरी दुल्हन व उसके गिरोह का आज अंततः चंदौली पुलिस ने पर्दाफ़ाश कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सुमन सोनकर सहित गिरोह में शामिल चंदौली जिले के 2 व गाजीपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए जेल भेज दिया।
क्या था मामला ?
चंदौली पुलिस के अनुसार, 27 दिसंबर को संजय सिंह नामक व्यक्ति, निवासी भरतपुर राजस्थान ने सदर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया की चंदौली निवासी सोनू व संजय ने शादी के लिए हमे चंदौली बुलाया। बात – चीत तय होने के उपरांत मैं अपने भाई भूपेन्द्र व भाभी पूनम के साथ चंदौली पहुंचा। जिसके उपरांत इन लोगों ने मेरी शादी सुमन सोनकर से कराई, लेकिन शादी के बाद जब हम लोग वापस राजस्थान लौट रहे थे इसी दौरान रास्ते में सुमन सोनकर बैग में रखे 12 हजार रुपये लेकर फरार हो गई।
कैसे हुई लुटेरी दुल्हन की गिरफ़्तारी ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदौली पुलिस को संजय से ही सूचना मिली की सकलडीहा तिराहे के पास ओवरब्रिज के नीचे लुटेरी दुल्हन व उसका गिरोह अभी खड़ा है व कहीं भागने की फिराक में है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चंदौली पुलिस ने उक्त स्थान से लुटेरी दुल्हन सहित उसके 4 साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
चंदौली के 2 गिरफ्तार
चंदौली पुलिस ने इस मामले मे जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें लुटेरी दुल्हन का नाम सुमन सोनकर पुत्री बच्चन सोनकर , निवासी सुजाबाद, रामनगर, जिला वाराणसी तथा उसके साथियों में संजय राम पुत्र संतु राम , निवासी कस्बा शहाबगंज, अर्जुन राम पुत्र स्व मल्लू राम , निवासी ग्राम झांसी , जिला चंदौली व धर्मेन्द्र राम पुत्र स्व हीरा लाल, निवासी शबुआ , थाना नंदगंज , गाजीपुर शामिल हैं।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A