सदर : नवागत जिलाधिकारी नवनीत कुमार चहल ने अपना पदभार सम्हालते ही पुरे एक्शन में दिखे. रविवार को उन्होंने कैंप कार्यालय पर अधिकारीयों के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने जिले में शौचालयों के निर्माण प्रगति की समीक्षा की . बेहद धीमी प्रगति पर नवागत डीएम ने कड़ी नाराजगी जतायी.
15 अप्रैल तक शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करा लें लाभार्थी
डीएम ने कहा कि जिन लाभार्थियों को धन आवंटित हो गया है वो अपने शौचालय का निर्माण 15 अप्रैल तक अवश्य करा लें अन्यथा उक्त लाभार्थी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने शौचालय निर्माण में शामिल अधिकारीयों को भी लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी. जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारीयों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी.