Chandauli news : बाइक चोरों पर अंकुश लगाने के अभियान में जुटी चंदौली पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय मिली जब पुलिस ने 5 चोरी की गई बाइक के साथ 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी बाइक चोर चंदौली जिले के ही निवासी हैं । वहीं पुलिस ने बताया की इनका साथी चौथा चोर पुलिस की पकड़ से भागने में सफल रहा।
जानिए चंदौली में कहाँ के हैं अभियुक्त ..
चंदौली पुलिस ने जिन 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है उनमें मनीष यादव उर्फ मगरु यादव पुत्र राकेश यादव निवासी गंज ख्वाजा (जंसो की मढई) थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, लल्लू कुमार पुत्र शंकर राम निवासी चतुर्भुजपुर लखमीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, गोविन्द गुप्ता पुत्र दामोदर गुप्ता निवासी गंजख्वाजा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली हैं वहीं इनका साथी तथा चौथा चोर शिवा यादव भागने में सफल रहा।
जानिए किसकी है बाइक ..
- सुपर स्पलेण्डर काला रंग रजि नं0 UP62CA6504 चे0न0 MBLJAW173L9J19709 इ०न० JA07ABL9J30136 वाहन स्वामी- काजल पत्नी समरनाथ निवासी बक्कोपुर खालिशपुर बदलापुर जौनपुर 2. एचएफ डिलक्स काला रंग रजि नं0 UP67V4754 चे0न0MBLHAR052H9503131 इ0न0 HA11EPH9M02671 वाहन स्वामी- मो0 इस्लाम पुत्र मो0 उमर निवासी नवाबपुर बबुरी जनपद चन्दौली 3. सुपर स्पलेण्डर काला रंग रजि नं0 UP67W2589 चे0न0 MBLJAR035J9F09694 इ0न0 JA05EGJ9F28964 वाहन स्वामी- कुसुम कुमारी पत्नी उमाशंकर निवासी कुढकला थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
- पैशन प्रो काला रंग रजि नं० प्लोट नही है HA10EVFHE18436 वाहन स्वामी- अज्ञात
चे0न0MBLHA10BSFHE16513
इ०न० - पैशन प्रो काला रंग रजि नं० प्लेट नही है चे0न0 MBLHA10AHA खरोची गयी है। इ०न०
HA10EDAGK59929
जानिए कैसे हुई गिरफ़्तारी ..
इन अभियुक्तों के गिरफ़्तारी के संबंध में चंदौली पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा कस्बा मुगलसराय में वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि भूपौली मार्ग की तरफ से बिना नम्बर प्लेट के मोटरसाईकिल पर आ रहे दो व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर वाहन मोड़ कर भागना चाहे की गिर गये, वहीं मौके पर मनीष यादव उर्फ मंगरु यादव, लल्लू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद हुई एवं इनके बताये अनुसार अभियुक्त गोविन्द गुप्ता की गिरफ्तारी की गयी तथा शिवा यादव भागने में सफल रहा एवं अन्य 4 और मोटरसाईकिल चोरी की बरामद हुई। जिसके आधार पर थाने पर मु0अ0सं0 297/2023 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
क्या कहना है अभियुक्तों का ..
अभियुक्त मनीष यादव उर्फ मंगरु यादव, लल्लू कुमार द्वारा बताया गया कि बरामद मोटरसाईकिल अपने साथी गोविन्द गुप्ता के यहाँ पहुँचाने जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। हम लोग तथा गोविन्द गुप्ता व शिवा यादव पुत्र हरि यादव निवासी टड़िया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली साथ मिलकर जनपद में तथा जनपद के बाहर कई जगह से वाहन चोरी किये है तथा गाड़ियो को विभिन्न स्थानो पर खड़ा कर देते है और अच्छा दाम मिलता है तो उसको हम बेच देते है।
अभियुक्तगण के बताये अनुसार एक मोटरसाईकिल सुपर स्प्लेंडर अभियुक्त गोविन्द गुप्ता के घर से बरामद हुआ तथा तीन अन्य मोटरसाईकिल अभियुक्तगण की निशानदेही पर बरामद करते हुए, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। अभियुक्तगण द्वारा ये भी बताया गया कि हम लोगो द्वारा नम्बर प्लेट खोलकर फेंक दिया जाता है। हम लोग अपने निजी खर्ची को पूरा करने के लिये तथा आर्थिक लाभ के लिये मोटरसाईकिल चोरी के विक्रय करते है।