चंदौली : चंदौली जिले के नियमताबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चांदीतारा में बतौर सहायक अध्यापक कार्य कर रही शिक्षिका निशा सिंह का चयन डीटीएच पर प्रसारित होने जा रहे ई विद्या प्रोग्राम के लिए हो गया है और शीघ्र ही वह डीटीएच टीवी पर पढ़ाती हुई नजर आएंगी । इस बारे में और जानकारी देते हुए सहायक अध्यापिका निशा सिंह ने बताया कि यह प्रोग्राम दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक लॉन्च होना है और यह फ्री डीटीएच टीवी पर 24 घंटे सातों दिन प्रसारित किया जाएगा।
कक्षा 1 से 12 तक के छात्र उठा सकेंगे लाभ
शिक्षिका निशा सिंह ने इस संबंध में और जानकारी देते हुए बताया की फ्री डीटीएच पर कक्षा 1 से 12 तक के छात्र – छात्राओं के लिए यह क्लासेज चलेंगी और हर छात्र – छात्रा टीवी पर इन्हे देख कर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं। कोविड के दौरान जो बच्चों का पढ़ाई में नुकसान हुआ था उसको देखते हुए और वैसी परिस्थितियों से भविष्य में निपटने के लिए सरकार द्वारा यह महत्त्वाकांक्षी योजना शुरू होने जा रही है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद chandauli news की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।