चंदौली : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नवंबर माह की आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) रैंकिंग रविवार देर शाम जारी की गई। जिसके अनुसार, जन शिकायतों के निवारण में, ताजा नवंबर माह की आईजीआरएस रैंकिंग के अनुसार, पूरे सूबे के पुलिस में चंदौली पुलिस को प्रथम स्थान मिला है। प्रमुख सचिव द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को ताजा रैंकिंग में क्रमशः दूसरा व पहला स्थान आने पर चंदौली डीएम व एसपी को प्रोत्साहित किया गया।
चंदौली जिला प्रशासन रहा दूसरे स्थान पर
ताजा नवंबर माह की आईजीआरएस रैंकिंग के अनुसार, जनपद चंदौली को पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। साथ ही जनपद के दो तहसीलों नौगढ़ व सकलडीहा ने तहसील स्तरीय रैंकिंग में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। यहाँ पर आप सभी को बताते चलें कि जनपद में नवंबर माह में कुल 1617 संदर्भ निस्तारण के लिए आए जिसमें डिफ़ॉल्टर संदर्भ एक भी नहीं रहा । आईजीआरएस रैंकिंग का निर्धारण जन शिकायतों के निस्तारण के 10 पैरामीटर के 140 पूर्णांक पर किया जाता है जिसमें चंदौली जिले को 138 अंक प्राप्त हुए।
शिकायतों के निस्तारण के क्रम में असन्तुष्ट फीडबैक का सबसे नकारात्मक प्रभाव होता है। इन शिकायतों में जनता दर्शन, तहसील दिवस, आनलाइन शिकायतों को शामिल किया जाता है। रैंकिंग के बारे में चंदौली डीएम ने बताया कि विशेष रणनीति एवं निरंतर समीक्षा के माध्यम से प्रत्येक मामले के समाधान के लिए प्रयास किया गया है जिसके फलस्वरूप जनपद को रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद chandauli news की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।