https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Tuesday, January 28, 2025
HomeChandauli Newsमुगलसराय विधानसभा व कोतवाली का नाम बदलकर प0 दीनदयाल उ0 नगर करने...

मुगलसराय विधानसभा व कोतवाली का नाम बदलकर प0 दीनदयाल उ0 नगर करने की मांग

पीडीडीयू नगर : मुगलसराय विधानसभा के विधायक रमेश जायसवाल शुक्रवार को लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान विधायक ने अपने विधानसभा के 15 प्रमुख मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और मांगों से संबंधित पत्रक भी सीएम को सौंपा। इन 15 मांगों में मुगलसराय कोतवाली व विधानसभा का नाम बदलकर प0 दीनदयाल उ0नगर करने की मांग भी शामिल है।

ये है विधायक रमेश जायसवाल की 15 मांगें

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने सीएम योगी को अपने विधानसभा की जिन 15 मांगों से अवगत कराया उनमें सुभाषपार्क से चकिया तिराहा तक उपरिगामी पुल का निर्माण अविलम्ब कराए जाने की मांग, मुगलसराय कोतवाली व विधानसभा का नाम बदलकर प0 दीनदयाल उ0 नगर करने की मांग, विधानसभा में 33 लघु- सेतु निर्माण की मांग, छितमपुर(रेलवे क्रासिंग) से रामनगर पंचवटी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए बनाए गए “एस्टीमेट”की स्वीकृत कर पूर्ण करने की मांग तथा चन्दौली में रोडवेज बस स्टैंड हेतु तत्काल शिलान्यास व निर्माण पूर्ण कराने की मांग प्रमुख रूप से शामिल हैं।

क्या मुगलसराय कोतवाली व विधानसभा का नाम बदला जाना चाहिए ?

ये है विधायक की 10 अन्य मांगें

लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाए गए नए एस0आर0 की सड़को की स्वीकृति कर पूर्व कराने की मांग।
सिंहीताली रेलवे क्रासिंग से भुजहुआ संपर्क मार्ग।
एन0एच0-7 से टेंगरा ताहिरपुर गोपालपुर मार्ग।

टेंगरामोढ जीवनाथपुर से पटनवा संपर्क मार्ग।
बौरी गौरी बायपास से बिलारीडीह मार्ग।
कमलापति राजकीय महाविद्यालय में साइंस/कामर्स की पढ़ाई प्रारंभ कराने की मांग।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बबुरी को तत्काल चालू कराने की मांग।
बबुरी को विकासखंड बनाने की चल रही कार्यवाही को तीव्रता से पूर्ण कर विकासखंड अविलंब बनाने की मांग।
अपने विधानसभा में किसानों के धान क्रयदारी के लिए प्रस्तावित अन्य क्रय केंद्र खोलने की मांग।
विधानसभा में सभी प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प सहित स्मार्ट क्लास बयाने जाने की मांग।

विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर मेरी सभी मांगों को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को बुलाकर तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया।

खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद chandauli news की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News