चंदौली : रोजगार की तलाश में दर – दर भटक रहे चंदौली जनपद के युवाओं के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। चंदौली डीएम ईशा दुहन के पहल पर अब चंदौली जनपद में हर महीने रोजगार मेला व लोन मेला का आयोजन किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है की डीएम के इस पहल से जनपद के युवा पहले से अधिक संख्या में आत्म निर्भर बन सकेंगे।
रोजगार युवाओं की सबसे बड़ी जरूरत : चंदौली डीएम
चंदौली डीएम ईशा दुहन ने बताया कि आज के समय में रोजगार युवाओं की सबसे बड़ी जरूरत है। सरकार की योजना के अनुरूप रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। लेकिन सबको नौकरी मिल जाए यह भी संभव नहीं है। काफी युवा विशेषकर महिलाएं नौकरी पाने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में हर माह लोन मेला आयोजित कराया जाएगा ताकि स्वरोजगार के इच्छुक लोग छोटे लोन लेकर खुद का रोजगार स्थापित कर सकें।
अमूमन ऐसी शिकायत मिलती है कि लोन देने में बैंक आनाकानी करते हैं। बेवजह दौड़ाया जाता है। बिचौलिए भी ऋण दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को लूटते हैं। ऐसे में लोन मेला के जरिए सुलभ तरीके से लोन दिलाने की योजना बनाई गई है। मेले में सक्षम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेगा ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो। डीएम ने बताया कि जल्द ही तिथियों की जानकारी सार्वजनिक किया जाएगी।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।
Rojgar Mela achha hai