सैयदराजा : बरहनी ब्लॉक के कंदवा कम्पोजिट विद्यालय में पिछले लगभग 7 वर्षों से नौकरी कर रहे शिक्षक आलोक रंजन पर तीन अलग – अलग राज्यों में नौकरी करने का आरोप लगा है। शिक्षक के तीन राज्यों में नौकरी करने की बात सामने आने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और आनन – फानन में डीएम के आदेश पर शिक्षक को नोटिस जारी करते हुए शिक्षक का वेतन रोक दिया गया।
बीईओ बरहनी कर रहे मामले की जांच
डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर बीसए सत्येन्द्र सिंह ने बीईओ बरहनी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं । इसके लिए बीईओ को 15 दिन में जांच कर साक्ष्य प्रस्तुत करने को बीएसए ने निर्देशित किया है। इस प्रकरण पर बीएसए ने कहा कि यदि शिक्षक पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं तो शिक्षक को बर्खास्त कर उसके खिलाफ एफआईआर की जाएगी तथा साथ ही धनराशि की रिकवरी भी की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक आलोक रंजन पर उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार व मध्य प्रदेश में अलग – अलग पदों पर वेतन लेने का आरोप लगा है। आरोप लगने के बाद अधिकारियों द्वारा मध्य प्रदेश व बिहार के संबंधित जिले के कार्यालय में पत्र भेजकर शिक्षक के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।