चंदौली : चंदौली जनपद के सदर ब्लॉक के गोरारी गांव निवासी चंचल सारस्वत ने मिस्टर इंडिया का खिताब जीतकर चंदौली जिले के गौरव को और ऊंचा कर दिया है। मिस्टर इंडिया के इस खिताब के लिए, प्रदेश के झांसी में रूप्स मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में जज के रूप में फिल्म अभिनेत्री प्रीति झिंगियानी, अभिनेता शक्ति कपूर व रोहित खण्डेलवाल रहे, जिन्होंने मिस्टर वर्ल्ड 2016 का खिताब जीता था ।
“जो भी होगा अच्छा होगा” : चंचल सारस्वत
खिताब जीतकर घर पहुँचने पर चंचल का ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया गया। चंचल ने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता को देते हुए मीडिया से बताया कि, “प्रतियोगिता में कुल 5 राउन्ड हुए और मैं हर राउन्ड में जाने से पहले पिता जी को फोन करता था तो वो कहते थे की जाओ बेटा ‘जो भी होगा अच्छा होगा’ और यह सुनकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ जाता था। चंचल सारस्वत ने अपने जीत का श्रेय भी पिता सहित परिवार को दिया।” यहाँ पर आप सभी को बताते चलें की चंचल के पिता ईश्वरानन्द गोरारी स्थित आश्रम में मठाधीश हैं।
संवाददाता : चंदन सिंह
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।