चंदौली : चंदौली पीएचसी पर शनिवार को हेल्थ एटीएम मशीन का उद्घाटन किया गया। चंदौली डीएम ईशा दुहन व एसपी अंकुर अग्रवाल ने चंदौली पीएचसी में फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस हेल्थ एटीएम मशीन के लग जाने से अब मरीजों को जांच में काफी हद तक सहूलियत मिलेगी । मशीन की मदद से एक साथ कई बीमारियों की जांच हो सकेगी।
निःशुल्क होगी जांच व 15 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट
इस हेल्थ एटीएम मशीन की मदद से सभी जांच न सिर्फ निःशुल्क होगी बल्कि सिर्फ 15 मिनट में रिपोर्ट भी मिल जाएगी जिससे मरीज एवं उनके परिजनों के बहुमूल्य समय की बचत होगी। मशीन की मदद से जिन बीमारियों की जांच हो सकेगी उनमें शुगर, हीमग्लोबिन, मेटाबोलिक ऐज, कोविड – 19 आदि की जांच होगी। इसके अलावा प्रेग्नन्सी एचआईवी, हेपेटाइटीस बी, मलेरिया, डेंगू, एंटीजेन, चिकनगुनिया और हेल्थ प्रोफाइल डाटा भी मिलेगा ।
इस मौके पर डीएम ईशा दुहन ने कहा कि हेल्थ एटीएम मशीन वर्तमान में दो जगह चंदौली सदर व नौगढ़ सीएचसी में लगाए जा रहे हैं और आगे हमारा प्रयास रहेगा की जनपद में और जगह भी जल्द से जल्द लगाए जाएँ ।