चंदौली : चंदौली सदर ब्लॉक के चनहटा गांव की महिलाये भारी संख्या में आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और डीएम से मिली। इस दौरान उन्होंने डीएम से बाकायदा मुलाकात कर अपनी बात कही और उन्हें पत्रक भी सौंपा। महिलाओं का कहना था कि गांव के कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग खाली जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं और लेखपाल कानूनगो भी हमारी नहीं सुन रहे हैं।
डीएम ने कहा भेजेंगे दूसरी टीम
चंदौली डीएम ने महिलाओं से मुलाकात के दौरान डीएम से बताया कि गांव में दबंग लोग सार्वजनिक जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और हमे न रास्ता दे रहे हैं न नाली। जिस पर डीएम ने बाकायदा उनकी बातों को सुना और उसके बाद उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया की एसडीएम से बात हो गई है शीघ्र ही दूसरी टीम जांच के लिए भेजी जाएंगी।
संवाददाता : चंदन सिंह
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।