सदर : अब चंदौली के आस पास के दर्जनों गाँव के किसानों की हजारों एकड़ धान की फसल बरसात के दिनों में जलमग्न होने से बच जायेगी. दीन दयाल नगर विधायक साधना सिंह के प्रयास से छितो बिसौरी ड्रेन खुदाई का कार्य गुरुवार को प्रारंभ हो गया. विधायक साधना सिंह के प्रतिनिधि राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने खुदाई स्थल पर पहुँच कर, नारियल फोड़ कर खुदाई का कार्य प्रारंभ करवाया. विदित हो कि कुछ दिन पूर्व किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायिका साधना सिंह से मिलकर उक्त बाहे की सफाई व खुदाई कराने की मांग की थी, जिस पर विधायिका ने बंधी डिवीज़न के अधिकारीयों के साथ बैठक कर उक्त ड्रेन की सफाई व खुदाई कराने का प्रस्ताव रखा था.
ड्रेन खुदाई से इन गांवों को मिलेगा लाभ
ड्रेन की सफाई न होने से बरसात के दिनों में चंदौली तथा आस पास के दर्जनों गाँव (बिसौरी, जमुनीपुर, विसुंधरी, डिघवट, हिनौती, सिरसी आदि) के किसानों की हजारों एकड़ धान की फसल डूब जाती थी, जो कि अब बाहे की सफाई व खुदाई हो जाने के बाद बरसात के दिनों में डूबने से बच जायेगी । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निराकरण करना हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है. इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह , बंधी डिवीज़न के जेई राजीव कुमार , किसान प्रमोद सिंह, मोहन सिंह, उपेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.