चहनिया : “मृत्युभोज से दुख की घड़ी में भी परिवार पर आर्थिक विपदा आने का संकट रहता है और गरीब परिवार की तो कमर ही टूट जाती है ऐसे कुरीतियों को हमे खत्म कर देना चाहिये, इसकी शुरुआत हमारे नेता जी ने किया था और इसकी शुरुआत अब चंदौली में भी हो चूकी है।” , उक्त बातें सकलडीहा विधायक प्रभुनारायन सिंह यादव ने रमौली स्थित अशोक यादव के निवास पर एक शोक सभा के दौरान कही।
रमौली स्थित शोक सभा में हुआ निर्णय
दरअसल रमौली गांव निवासी अशोक यादव के पिता मार्कण्डे यादव का निधन कुछ दिन पूर्व हो गया था जिसकी शोक सभा में भाग लेने के लिए सकलडीहा विधायक प्रभुनारायन सिंह यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, सपा प्रवक्ता मनोज काका सहित पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता रमौली पहुंचे थे। इस दौरान सभी ने एक सुर में तेरही यानि मृत्युभोज न करने का निर्णय लिया। इस दौरान मनोज काका ने भी सभी से अपील किया कि शोकाकुल समय में भोज करने (तेरहवी) की कुप्रथा बंद करें।