मुगलसराय : ” पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) पालिका परिषद में 20 जून से पॉलिथीन बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. इस दौरान पॉलिथीन बिक्री करने या पॉलिथीन में ग्राहकों को सामान देने पर सम्बंधित दुकानदार के खिलाफ करवाई की जायेगी. पॉलिथीन पर यह प्रतिबन्ध पूरी सख्ती से लागू किया जाएगा और आगामी 20 जून से शहर में पॉलिथीन के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जाएगा.” उक्त बातें मुगलसराय नगर पालिका परिषद् की इओ रोली गुप्ता ने सब्जी विक्रेताओं व पॉलिथीन विक्रेताओं के साथ बैठक के उपरांत कही.
पॉलिथीन प्रयोग न करने का लिया संकल्प
सूर सरिता संस्था के बच्चों ने जुलूस निकाल कर पॉलिथीन का प्रयोग न करने की आम जन से अपील की. इस दौरान इन्होने पॉलिथीन की जगह कपडे का झोला साथ रखने की अपील नगरवासियों से की. संस्थान के सदस्यों ने लोगों को प्लास्टिक की थैली से होने वाले नुकसान के बारे में बताया तथा बाजार से सब्जी लाने जाते समय हमेशा कपडे का झोला इस्तेमाल करने की अपील की. जुलूस के अंत में , जुलूस में शामिल सभी बच्चों ने स्वयं भी भविष्य में कभी भी पॉलिथीन का उपयोग न करने का संकल्प लिया.