चंदौली : नाबालिग से गैंगरेप के मामले में आज स्पेशल कोर्ट पॉस्को ने दो आरोपियों को 22 – 22 साल की सश्रम कारवास की सजा दी। इसके साथ ही साथ 25 – 25 हजार रुपया जुर्माना भी लगाया। अपने आदेश में कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि अभियुक्त जुर्माने की राशि नहीं अदा करता है तो सजा एक वर्ष के लिए और बढ़ा दी जाएगी।
6 साल बाद मिला न्याय
दरअसल यह मामला सदर कोतवाली के एक गांव का है जो वर्ष 2016 में घटित हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली के एक गांव की नाबालिग बच्ची अपने घर के आँगन में अकेले सो रही थी इसी दौरान पड़ोसी भोखारु और पन्ना उसे उठाकर खेतों की तरफ ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद कारवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर जेल में डाल दिया था। लंबे समय तक चले सुनवाई के बाद आज कोर्ट ने दोनों को सजा सुनाई।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को फॉलो करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।