चंदौली : चंदौली जनपद में जालसाजी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं । आए दिन भोले – भाले लोग इन जालसाजों के शिकार भी होते हैं लेकिन चंदौली जिला के बलुआ थाना क्षेत्र के हुदहूदीपुर गांव निवासी आकाश सिंह ने जालसाजी में चंदौली डीएम व एसपी को ही चकमा देने की कोशिश की। वैसे इस जालसाजी में एक बारगी तो पुलिस भी चकमा खा गई लेकिन शीघ्र ही पुलिस ने जालसाजी का पता लगा लिया ।
दरअसल चंदौली पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि बलुआ थाना क्षेत्र के हुदहूदीपुर गांव निवासी शातिर अपराधी आकाश सिंह पुत्र रामविलास सिंह, डॉक्टर अपहरण कांड के संबंध में आज बनारस के कचहरी न्यायालय आने वाला है, चंदौली सदर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने इस पर त्वरित कारवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर आकाश सिंह को कचहरी अंडर पास के समीप से गिरफ्तार कर लिया। आकाश सिंह के ऊपर चंदौली जिले में कुल 5 मुकदमे दर्ज हैं ।
डीएम व एसपी को कर दिया था फर्जी मेल
आकाश सिंह के जालसाजी के स्तर का अंदाज आप इसी से लगा सकते हैं कि एक बार आकाश सिंह ने गाजीपुर जेल से ही हाईकोर्ट जज के नाम का फर्जी मेल अकाउंट बनाकर चंदौली डीएम व एसपी को मेल कर दिया था। आकाश ने उस मेल में जज महेश त्रिपाठी के नाम से लिखा था कि इनोवा कार सवार लोगों ने मेरी गाड़ी को ओवरटेक कर मेरे साथ गाली गलौज की। मेल में आकाश ने गाड़ी का नंबर भी डाला जो कि उसके चाचा के लड़के की थी। हाईकोर्ट के जज से मामला जुड़ा होने के कारण पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और उस गाड़ी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया लेकिन जांच होने पर थोड़ी ही समय में फर्जीवाड़े का पता चल गया। पुलिस जांच में यह पता चला की यह मेल गाजीपुर जेल से किया गया था।
आकाश ने इससे पूर्व भी अन्य जज के नाम से मेल अकाउंट बनाकर अपने बड़े पिता के ईंट भट्टे की शिकायत की थी क्योंकि उसका मानना है कि ईंट भट्टे में उसका भी हक है लेकिन उसका ये हक उसके पट्टीदार नहीं दे रहे हैं। इसलिए उनसे बदला लेने के लिए, उनके ईंट भट्टे को सीज कराने के नियत से उसने अधिकारियों को फर्जी मेल अकाउंट बना कर मेल किया था। बताया जा रहा है कि आकाश के पिता पर भी दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को फॉलो करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।