चंदौली : गाय सहित अन्य पशुओं में होने वाली लंपी बीमारी को दूर भगाने के लिए शासन – प्रशासन अब गंभीर नजर आ रहा है। इस बाबत जनपद चंदौली व उसके आस पास के 2 किलोमीटर के समीपवर्ती इलाकों में अभियान चलाकर पशुओं का टीकाकरण कराया जाएगा। इस अभियान के तहत कुल 66,000 पशुओं को लंपी बीमारी का टीका लगाया जाएगा।
सीडीओ चंदौली ने वैक्सीन वाहन को दिखाया हरी झंडी
लंपी बीमारी के टीकाकरण के लिए कल सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने हरी झंडी दिखाकर वैक्सीन वाहन को रवाना किया। इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के ने बताया कि इस बीमारी का टीका पशुओं को लगाया जाएगा ताकि रोग बढ़ने की संभावना को रोका जा सके और इस बीमारी की रोक थाम के लिए पशु पालकों को जागरूक भी किया जाएगा।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को फॉलो करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।