Sunday, October 27, 2024
HomeChandauli NewsChakia Newsइस गाँव की एक पूरी गली ही बन चुकी है नाली

इस गाँव की एक पूरी गली ही बन चुकी है नाली

बबुरी : बबुरी क्षेत्र के डीघवट गांव के दलित बस्ती में गली और नाली निर्माण ना होने से घरो का गंदा पानी गली में बहता रहता है , जिससे पूरी गली ही नाली बन चुकी है फलस्वरूप गली के आस पास के निवासी नरक की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. नाबदान के पानी के निकासी न होने से गंदा पानी गली में हमेशा भरा रहता है । जिसके कारण गली में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं । वही बस्ती में संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका है। आए दिन दलित बस्ती के ग्रामीण पानी भरे गड्ढे में गिरकर चोटिल होते रहते हैं । गर्मी के दिनों में भी पूरी गली नाबदान के गंदे पानी से भरी रहती है । बस्ती के निवासी विजयी राम ने बताया की बरसात के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है ।

नहीं सुनते अधिकारी

बस्ती के निवासियों ने विभागीय अधिकारीयों पर आरोप लगाया कि हम लोगो ने इसकी कई बार लिखित शिकायत अधिकारियों से की, परन्तु विभागीय अधिकारी द्वारा समस्या को लेकर कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठाया गया, इससे दलित बस्ती के लोगों में आक्रोश है । बस्ती निवासी सितारा देवी ने बताया कि बीते कई साल से दलित बस्ती की यह गली क्षतिग्रस्त है । गली में प्रदूषित पानी बहने से वहां काफी दुर्गंध उठता है जिसके कारण लोग नाक पर कपड़े रख कर प्रदूषित पानी में होकर आने जाने को मजबूर हैं।

समस्या से निजात के लिए डीएम से की मांग

दलित वस्ती वासियों का कहना है कि इस गंदे पानी मे कीड़े ,मकोड़े ,मच्छर मक्खी, वाले तत्व पैदा हो रहे हैं जिससे बस्ती में बीमारियों का पैर पसारने का डर है। दलित बस्ती के लोगो ने जिला अधिकारी से जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग की है । प्रदर्शन करने वालो में प्यारे लाल राम, विजयी राम, शिव पूजन, राम भजन, अरबिन्द, भोले राम, खरपत्तू, विकाश पिरु ,फूल तारा, सितारा देवी, मलती देवी, अनुराधा देवी, चंदा , सोनम इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

दिलीप कुमार मौर्य की रिपोर्ट 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News