पीडीडीयू नगर : चंदौली जिले के गोपालपुर, वसंतनगर निवासी डॉ आचार्य शंकर को ब्रिटिश संसद में नया भारत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विश्व प्रेरणा सम्मान से नवाजा गया। आचार्य को यह सम्मान ज्योतिष व वास्तु विज्ञान क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए दिया गया। आचार्य शंकर ने काशी हिन्दू विश्व विद्यालय से अपनी शिक्षा – दीक्षा ग्रहण की तत्पश्चात ज्योतिष शास्त्र व वास्तु विज्ञान को देश – विदेश में प्रसारित करने में जुट गए।
ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा के हाथों मिला सम्मान
आचार्य शंकर को लंदन के संसद भवन में भारतीय मूल के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में यह सम्मान ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा के हाथों दिया गया। भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नया भारत कार्यक्रम के तहत आचार्य को यह सम्मान 20 से अधिक देशों में ज्योतिष व वास्तु विज्ञान को प्रसारित करने के लिए दिया गया। यहाँ पर आप सभी को यह भी बताते चलें की आचार्य शंकर इससे पूर्व में अमेरिका व दुबई में भी क्रमशः विश्व शांति पुरस्कार व ग्लोबल प्रोफेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चूका है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।