सकलडीहा : सकलडीहा क्षेत्र के दो महत्तवपूर्ण रेलवे क्रॉसिंग पर अब आए दिन होने वाली जाम की समस्या से शीघ्र ही निजात मिलने वाला है। चंदौली सांसद व भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे की पहल पर भोजापुर व कुचमन रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनाने की मंजूरी मिल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह आरओबी फोरलेन का होगा और इसको बनाने में 185 करोड़ की लागत आएगी।
समय की बचत व दुर्घटना में कमी आएगी
भोजापुर व कुचमन रेलवे क्रॉसिंग बनने से आम जन को आने जाने में बेहद सुगमता होगी। जहां एक ओर आरओबी बनने से लोगों का समय बचेगा वहीं दूसरी ओर दुर्घटना में कमी भी आएगी। इन दो रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनने की मंजूरी मिलने की सूचना क्षेत्रीय लोगों को मिली तो उन्होंने इस पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह निर्माण शीघ्र शुरू होना चाहिए। बहरहाल ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा की यह आरओबी कब पूरा होकर जनता को समर्पित होगा या यह महज चुनावी स्टन्ट बन कर रह जाएगा !
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।